Posts

Showing posts from January, 2022

क्रिप्टो करेंसी को समझे हिंदी में

Image
  क्रिप्टो करेंसी एक डिजिटल करेंसी होती है यह आभाषी है और दिखाई नहीं देती, न ही आप इसे हाथो से छू सकते हैं। जैसा एक  भारतीय रुपये या अमेरिकी डॉलर के सामान इसकी एक वैल्यू होती है लेकिन डिजिटल रूप में। आगे बढ़ने से पहले कुछ सवाल है जिनके जवाब जानना आपके लिए जरुरी है ? 1.क्रिप्टो करेंसी क्या होती है ? जवाब हम उप्पर लिख चुके है । 2. अब बात आती है की भाई अगर ये डिजिटल रूप में है तो इसको कैसे और कहा से ख़रीदा जाए और लेन-देन कैसे किया जाए ? इसका जवाब है जैसे भारतीय रुपया का लेन-देन डिजिटल रूप में बैंक के Apps या Google pay , Phone-pe से होता है वैसे ही क्रिप्टो का लेन-देन भी कुछ Apps से होता है वो हम आपको बाद में बता देंगे । 3.क्या क्रिप्टो करेंसी गैर-कानूनी है ? इसका जवाब है नहीं और भारत सरकार इसके लिए एक बिल संसद में पेश करनी वाली है साथ ही अपनी खुद की क्रिप्टोकोर्रेंसी भी । 4.इस वेबसाइट से हमे मुफ्त में क्रिप्टो करेंसी कैसे मिलेगी ? दुनिया में कुछ भी मुफ्त में नहीं होता उसके लिए थोड़ी मेहनत करनी पड़ती है जिसे हम क्रिप्टो भाषा में एयरड्रॉप AIRDROP कहते है ।